गधेरी के जंगल में छिपाकर रखी थी कच्ची शराब, खमरिया पुलिस ने दी दबिश

Raw liquor was hidden in the forest of Geshari, Khamaria police gave a damn
गधेरी के जंगल में छिपाकर रखी थी कच्ची शराब, खमरिया पुलिस ने दी दबिश
गधेरी के जंगल में छिपाकर रखी थी कच्ची शराब, खमरिया पुलिस ने दी दबिश


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गधेरी के जंगल में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब को जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हड़कंप की स्थिति निर्मित रही
                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये पतासाजी कर धरपकड़  करायी जा रही है।
 थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गधेरी के जंगल में पारस पानी रोड के अंदर  ं नाला किनारे अवैध रूप से हाथ भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेंा को अवगत कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में शाम लगभग 4-30 बजे दबिश दी गयी।   गधेरी निवासी सुनील चैधरी उम्र 30 वर्ष का  दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आसपास झाडिय़ो की तलाश ली गयी तो 2 प्लस्टिक के जैरिकेनों मे 76 लीटर कच्ची शराब एवं 4 ड्रमों में लगभग 800 लीटर लाहन कच्ची शराब बनाने हेतु भरा मिला, मौके पर ही 800 लीटर लाहन को नष्ट करते हुये, 76 लीटर कच्ची शराब, एक थाली जिसमे स्टील की पाईप लगी है, एवं गंज जप्त करते हुये  आरोपी के विरू़द्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

Created On :   26 Nov 2020 5:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story