- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रज्जाक का चचेरा भाई और भतीजा मुंंबई...
रज्जाक का चचेरा भाई और भतीजा मुंंबई में गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अब्दुल वहीद एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसयाटी द्वारा संचालित लिटिल चैंप स्कूल की फर्जी मान्यता के मामले में आरोपी बनाए गए नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक पहलवान के चचेरे भाई मो. शाहबुद््दीन व उसके बेटे शोएब को एसआईटी ने मुंबई पहुँचकर गिरफ्तार किया है। शाहबुद््दीन का बेटा कोर्ट परिसर में हंगामा करने के मामले में आरोपी बनाया गया था। शनिवार की शाम दोनों आरोपियों को लेकर एसआईटी शहर पहुँची, जहाँ से शाहबुद््दीन को पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया है, वहीं उसके बेटे शोएब को ओमती पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।
उल्लेखनीय है िक जनवरी में लार्डगंज पुलिस ने िजला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की िशकायत पर अब्दुल वहीद एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारी अब्दुल रज्जाक, अब्बास, रियाज, आनंद शर्मा, शाहबुद््दीन समेत 12 लोगों के िखलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। इन सभी पर आरोप था िक लिटिल चैंप स्कूल की मान्यता के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार करके िजला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए गए थे। इस मामले में जेल में बंद रज्जाक की अनौपचारिक िगरफ्तारी कर ली गई थी लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे। सोसायटी में कोषाध्यक्ष रज्जाक का चचेरा भाई शाहबुद््दीन के मुंबई में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, जिस पर एक टीम मुंबई पहुँची और शाहबुद््दीन के साथ उसके बेटे शोएब को िगरफ्तार किया।
Created On :   9 April 2022 10:41 PM IST