रज्जाक की रिमांड खत्म, पहुँचा जेल

तीन दिन तक की थी कड़ी पूछताछ, जुटाए महत्वपूर्ण तथ्य रज्जाक की रिमांड खत्म, पहुँचा जेल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को कोतवाली पुलिस ने नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक पहलवान को कोर्ट में पेश किया। जहाँ से उसे वापस जेल भेज िदया गया। पुलिस ने कोर्ट में रज्जाक को तीन दिन की पुन: रिमांड पर भेजने की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे नामंजूर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि विजय नगर में हुए हत्या के प्रयास के मामले के बाद रज्जाक पर एक पुरानी शिकायत की जाँच के बाद हनुमानताल थाने में भी अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा एक स्कूल की मान्यता के फर्जीवाड़े को लेकर लार्डगंज थाने में धोखाधड़ी के प्रकरण में भी उसे आरोपी बनाया गया था। हनुमानताल के प्रकरण में पूछताछ के लिए 27 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने रज्जाक को तीन िदन की िरमांड पर लिया था। एसआईटी प्रभारी सीएसपी अखिलेश गौर के अनुसार रज्जाक को िजस प्रकरण में पूछताछ के लिए िरमांड पर लिया गया था, उससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को जुटा लिया गया है।

 

Created On :   31 Jan 2022 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story