स्टेट बार काउंसिल चुनाव की रि पोलिंग 29 को

Re-polling of State Bar Council election on 29
 स्टेट बार काउंसिल चुनाव की रि पोलिंग 29 को
 स्टेट बार काउंसिल चुनाव की रि पोलिंग 29 को

इस बार जिला न्यायालय परिसर के बजाए हाईकोर्ट परिसर में डाले जाएंगे वोट
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। स्टेट बार काउंसिल चुनावों की रि पोलिंग अब 29 जनवरी को सुबह दस से शाम 5 बजे तक हाईकोर्ट परिसर में होगी। विगत 17 जनवरी को जिला न्यायालय परिसर में हुए मतदान के दौरान सामने आईं गड़बडिय़ों के चलते महाधिवक्ता शशांक शेखर ने रि पोलिंग का आदेश दिया था। मतदाता सूची के 3710 मतदाताओं की रिपोलिंग की अधिसूचना महाधिवक्ता ने मंगलवार को जारी की है। मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अब मतदाता सूची के 2001 से 5710 क्रमांक वाले अधिवक्ताओं की फिर से वोटिंग 29 जनवरी को होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अधिवक्ता अपने पहचान पत्र मतदान के दौरान अपने साथ रखें, ताकि जरूरत पडऩे पर उनकी पहचान सुनिश्चित हो सके।
 

Created On :   22 Jan 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story