घर के बाहर लगे मीटर की हो रही रीडिंग, रीडर को परिसर में प्रवेश नहीं

Readers getting meters outside the house, the reader does not enter the campus
घर के बाहर लगे मीटर की हो रही रीडिंग, रीडर को परिसर में प्रवेश नहीं
घर के बाहर लगे मीटर की हो रही रीडिंग, रीडर को परिसर में प्रवेश नहीं

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के अधिकांश उपभोक्ताओं को इस माह के साथ ही आने वाले समय में अनुमानित खपत का बिल मिल सकता है। कोरोना की दहशत के कारण अधिकांश घरों में मीटर रीडिंग होना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसा नहीं है कि मीटर रीडर रीडिंग लेने नहीं जा रहे हैं, बल्कि कोरोना के डर से उपभोक्ता उन्हें रीडिंग लेने के लिए घर के परिसर में प्रवेश नहीं दे रहे हैं। घर के बाहर लगे मीटर से किसी तरह दूर से तो रीडिंग हो जा रही है, मगर घर के भीतर रीडिंग नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते हर कोई दहशत में है। लोग घरों से बाहर निकलने के साथ ही अनजान लोगों को प्रवेश देने से भी कतरा रहे हैं। इस दौरान कॉमर्शियल क्षेत्र की गतिविधियाँ भी पूरी तरह से ठप हैं। व्यापारिक संस्थानों में सन्नाटा पसरा हुआ है। 
 

Created On :   19 April 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story