रियलिटी- अस्पतालों में बड़ी संख्या में आ रहे वायरल और डेंगू के मरीज, घर-घर में पीडि़त

Reality- A large number of viral and dengue patients coming to hospitals, suffering from house to house
रियलिटी- अस्पतालों में बड़ी संख्या में आ रहे वायरल और डेंगू के मरीज, घर-घर में पीडि़त
ओपीडी में कतारें, वार्ड भी फुल, फर्श पर मरीज रियलिटी- अस्पतालों में बड़ी संख्या में आ रहे वायरल और डेंगू के मरीज, घर-घर में पीडि़त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण मामले कम होने के बाद शहर में अब वायरल और मच्छर जनित रोगों ने तेजी से पाँव पसारे हैं। घर-घर में बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, सर्दी-जुखाम से लेकर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।  पिछले महीने से डेंगू मरीज सामने आने के बाद अब पीडि़तों की संख्या में धीरे-धीरे लगातार वृद्धि हो रही है। एक तरफ जहाँ अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर वार्ड में बेड फुल हैं।
जिला अस्पताल के कई वार्डों में बिस्तर फुल हो चुके हैं। इलाज की मजबूरी के चलते कई मरीज फर्श पर ही ट्रीटमेंट कराने पर मजबूर हैं। मच्छर जनित बीमारियों के साथ-साथ अन्य मौसमी बीमारियों के पीडि़तों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।  विक्टोरिया की ओपीडी में ही प्रतिदिन 700 से 800 मरीज पहुँच रहे हैं। कई निजी अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। सरकारी रिकॉर्ड में डेंगू की पीडि़तों की संख्या 90 से ऊपर पहुँच चुकी है। 
निगम के प्रयास नाकाफी 
मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा फॉगिंग मशीनों के जरिए दवा का छिड़काव किया जाता है, लेकिन वर्तमान स्थिति में ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। सघन बस्तियों में निगम का आमला नहीं पहुँच पा रहा है। शहर के कई क्षेत्रों से डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं।  
सामने आ रही लापरवाही 
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को ज्यादातर मामलों में लोगों की लापरवाही मिल रही है। घर के आसपास और आँगन में किसी पात्र में बारिश का जल भराव और कूलर सहित अन्य पात्रों में ठहरे कई दिन के साफ पानी में डेंगू का लार्वा मिल रहा है। साफ पानी को जमा होने से रोकने में लापरवाही देखी जा रही है। जिला मलेरिया विभाग की 19 टीमें डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर रही हैं। संदिग्धों की पहचान और उनके नमूने जाँच के लिए एकत्रित कर रही है, वहीं लार्वा विनष्टीकरण कराया जा रहा है। 
 

Created On :   13 Aug 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story