- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रियलिटी - कभी भी आ सकती है स्टार...
रियलिटी - कभी भी आ सकती है स्टार रेटिग की टीम, तैयारी भी नहीं कर पाया निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण की डगर दिनों दिन हो रही कठिन, हर तरफ गंदगी, सिटीजन फीडबैक और पॉवर प्लांट भी दे सकता है दगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओडीएफ प्लसप्लस, स्टार रेटिंग और स्वच्छ सर्वेक्षण ये ऐसे शब्द हैं जो शहर के नागरिकों को ठीक उसी तरह याद हो गए हैं जैसे सुबह-सुबह लोग गाना गाते हैं, गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल। अब सवाल उठता है कि क्या नगर निगम इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण की इस कठिन परीक्षा पर खरा उतर पाएगा। सवाल का जवाब खुद शहरवासी देते हुए कह रहे हैं कि जब सफाई ही नहीं हो रही, कचरा ठीक से उठ नहीं रहा, पार्क, तालाब, फुटपाथों पर गंदगी नजर आ रही है तो फिर कौन कहेगा कि शहर सर्वेक्षण के लिए फिट है।
स्वच्छ सर्वेक्षण तीन फेस में होता है। पहला चरण होता है ओडीएफ प्लसप्लस का, जिसे नगर निगम ने पार कर लिया है और उसे यह दर्जा हासिल हो गया है। इसके लिए निगम को 700 नम्बर भी मिल गए हैं। 6 हजार अंकों वाले सर्वेक्षण में 7सौ अंक कोई मायने नहीं रखते हैं क्योंकि पिछले साल स्टार रेटिंग में निगम को जीरो मिला था, उसके बाद भी निगम ने अन्य कार्यों से अपने प्रदर्शन को सुधारा और देश में 17वाँ स्थान प्राप्त किया था, लेकिन इस बार ऐसा होगा यह कहना बहुत मुश्किल लग रहा है यदि आज के समय की बात की जाए और ऐसे में ही सर्वेक्षण हो जाए, तो निश्चित ही शहर सबसे फिसड्डी साबित हो जाएगा क्योंकि इन दिनों तो शहर की ठीक से सफाई तक नहीं हो पा रही है, हर तरफ गंदगी का आलम है। घरों से कचरा नहीं उठ रहा है। फीडबैक में कोई खास सफलता नहीं मिल रही है। पार्कों, फुटपाथों, नालियों, तालाबों आदि के काम हो ही नहीं रहे हैं। इन सबके लिए आर्थिक तंगी का रोना रोया जा रहा है और जिस कार्य में रुपए नहीं लगते यानी अधिकारियों का रोजाना सुबह का निरीक्षण वह तक बंद है। कागजों में लगातार घोषणा होती रहती है कि निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारी भी शहर का निरीक्षण करेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है।
सिटीजन फीडबैक में पिछड़े 8 पिछले सर्वे में सिटीजन फीडबैक में शहर ने बाजी मारी थी और देश में अव्वल स्थान हासिल किया था। इसके लिए अवॉर्ड भी मिला, लेकिन इस बार इसमें भी शहर बुरी तरह पिछड़ गया है।
Created On :   4 Feb 2021 3:00 PM IST