8 साल पहलेअनुबंध कर  रकम ली, नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी अशोक बत्तरा के खिलाफ मामला दर्ज 

Received contract tax, registry not done, case registered against accused Ashok Batra
8 साल पहलेअनुबंध कर  रकम ली, नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी अशोक बत्तरा के खिलाफ मामला दर्ज 
जमीन का सौदा करके वृद्धा से पचास लाख रुपए हड़पे 8 साल पहलेअनुबंध कर  रकम ली, नहीं कराई रजिस्ट्री, आरोपी अशोक बत्तरा के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ब्यौहारबाग निवासी 62 वर्षीय विधवा महिला से जमीन का सौदा कर करीब आधा करोड़ की राशि हड़पी। करीब 8 साल पहले जमीन सौदे का अनुबंध होने व अब तक रजिस्ट्री नहीं किए जाने, न ही राशि वापस लौटाए जाने की शिकायत पीडि़त महिला द्वारा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से की गई थी। शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले अशोक बत्तरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
इस संबंध में ग्वारीघाट टीआई विजय परस्ते ने बताया कि ब्यौहारबाग निवासी श्रीमती कामना मुखर्जी ने एक लिखित शिकायत देकर बताया था कि पंचशील नगर गोरखपुर निवासी अशोक बत्तरा से पोलीपाथर में 1 एकड़ जमीन खरीदने का सौदा वर्ष 2013 में हुआ था। जमीन का सौदा होने पर रजिस्टर्ड अनुबंध कर 48 लाख रुपये अशोक बत्तरा ने लिए थे उसके बाद जरूरत बताते हुए 2 लाख रुपये और लिए इस तरह कुल 50 लाख रुपये लेने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। शिकायत जाँच के उपरांत ग्वारीघाट थाने में धारा  420, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं। 
बँगला और गाड़ी खरीदी
रिपोर्ट के अनुसार जमीन का सौदा कर राशि लेने के बाद अशोक बत्तरा की शुरू से ही अनुबंध पत्र का पालन करने की मंशा नहीं थी। वहीं जो राशि उसने ली उससे बँगला व गाड़ी खरीद कर उसका उपयोग किया जा रहा है। 
अच्छी दिखाकर नाले की जमीन का अनुबंध
शिकायत में बताया गया कि अशोक बत्तरा ने पारिवारिक दोस्त बनकर उसके बेटे अनुपम को अच्छी जमीन दिखाकर नाले वाली जमीन बेचने का सौदा कर दिया और पारिवारिक संबंधों का फायदा उठाते हुए  झूठा अनुबंध पत्र बनाकर उससे 50 लाख रुपये की राशि हड़प ली। 
 

Created On :   17 Aug 2021 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story