महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले स्कूलों की रद्द होगी की मान्यता- गायकवाड

Recognition of schools copying in Maharashtra Board exam will be canceled- Gaikwad
महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले स्कूलों की रद्द होगी की मान्यता- गायकवाड
फैसला महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले स्कूलों की रद्द होगी की मान्यता- गायकवाड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं और 10 वीं की परीक्षा में नकल कराने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। विधान परिषद में प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा में यदि किसी स्कूल में नकल कराने का मामला सामने आएगा तो उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। इससे संबंधित स्कूल को भविष्य में कभी बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने की अनुमति नहीं मिल सकेगी। गायकवाड ने कहा कि कक्षा 10 वीं की मराठी विषय की परीक्षा में नकल कराने के मामले में औरंगाबाद के पैठण तहसील के लक्ष्मीबाई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय का मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया है। बुधवार को सदन में कांग्रेस के उम्मीदवार जयंत आसगावकर ने औरंगाबाद के स्कूल में मुख्याध्यापक और कर्मचारी द्वारा नकल कराने का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में गायकवाड ने कहा कि 15 मार्च को कक्षा 10 वीं की मराठी विषय की परीक्षा में पैठण के स्कूल में नकल कराने की शिकायत मिली है। इसलिए उस स्कूल को मान्यता रद्द करने का फैसला लिया गया है। गायकवाड ने कहा कि औरंगाबाद के कन्नड़ तहसील के परीक्षा केंद्र में उड़न दस्ते ने एक छात्रा की मोबाइल की जांच की तो उसमें प्रश्नपत्र मिला था। लेकिन वह छात्रा परीक्षा केंद्र पर देरी से आई थी। वहीं अहमदनगर के श्रीगोंदा में महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं की गणित और संख्या शास्त्र विषय की परीक्षा शुरू होने के बाद पेपर वायरल हुआ था।

गायकवाड ने दावा करते हुए कहा कि कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं की परीक्षा में कहीं पर भी प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। हर जगह परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की घटना हुई है। गायकवाड ने कहा कि कोरोना के कारण हर स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसलिए गृह विभाग से परीक्षा केंद्रों के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी गई है। राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने पुलिस सुरक्षा के बारे में उचित निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों पर दौरा करने को कहा गया है। गायकवाड ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर महाराष्ट्र बोर्ड को हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इससे लोगों को परीक्षा से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी।परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचे विद्यार्थी

गायकवाड ने महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं और 10 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी से परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाली होगी तो विद्यार्थी सुबह 9.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।  गायकवाड ने कहा कि किसी कारणवश कोई विद्यार्थी अगर परीक्षा केंद्रों पर देरी से पहुंचेगा तो उसकी पूरी जांच की जाएगी। उसके बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल सकेगी।


 

Created On :   16 March 2022 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story