स्वच्छ सर्वेक्षण टीम का शहर में फेरा सफाई व्यवस्था की गुपचुप ले रहे टोह

Reconnaissance of Swachh Survekshan team in the city by secretive cleaning system
स्वच्छ सर्वेक्षण टीम का शहर में फेरा सफाई व्यवस्था की गुपचुप ले रहे टोह
स्वच्छ सर्वेक्षण टीम का शहर में फेरा सफाई व्यवस्था की गुपचुप ले रहे टोह

निगम के अधिकारी परेशान, पब्लिक फीडबैक और कॉलोनियों की फोटो लेते नजर आए टीम के सदस्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए केन्द्र सरकार की टीम शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही है। निगम अधिकारियों को इसकी पुख्ता जानकारी मिली है कि टीम के सदस्य कभी ऑटो में तो कभी मोटरसाइकिलों में बैठकर कॉलोनियों, शौचालयों और शहर के बाजारों के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे कब आए, कहाँ ठहरे और कब कहाँ जाएँगे इसकी कोई सूचना उन्हें नहीं मिल रही है। टीम के सदस्य जब किसी स्थान का निरीक्षण करके चले जाते हैं तब अधिकारियों को यह पता चलता है कि टीम मैम्बर ने क्या किया। पहले से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि दो दिनों से शहर में किसी टीम के होने की संभावना नजर आ रही है। निगम के कई कर्मचारियों ने अधिकारियों को यह जानकारी प्रदान की है कि कुछ लोग ऑटो या मोटरसाइकिल में बैठकर आते हैं और कभी शौचालयों की फोटो लेते हैं तो कभी बाजारों की। इसी प्रकार जनता से भी सफाई कार्य का फीडबैक लेने की जानकारी हासिल हुई है। नगर निगम सर्वेक्षण के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा है और अधिकारियों को इस बात का पूरा भरोसा है कि इस बार सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग हासिल होगी लेकिन जनता की राय जुदा है। 
टीम कौन सी है यह भी नहीं पता
 निगम अधिकारियों की बेबसी का आलम यह है कि उन्हें तो यह भी नहीं पता कि यह टीम है कौन सी। यानी अभी दो टीमों का आगमन बाकी था जिसमें एक तो स्टार रेटिंग की टीम है और दूसरी मुख्य स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम। फिलहाल शहर में कौन सी टीम है और कब से निरीक्षण किया जा रहा है, या दोनों ही टीमें एक साथ निरीक्षण कर रही हैं इसकी भी जानकारी नहीं है। इतना जरूर पता चला है कि टीम के सदस्य शहर में लगातार निरीक्षण जरूर कर रहे हैं। 
पहले पूरी जानकारी दी जाती थी 
पूर्व में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में केन्द्र सरकार की जो भी टीम आती थी वह कमिश्नर को इस बारे में जानकारी देती थी। भले ही वे रोजाना के निरीक्षण की जानकारी नहीं शेयर करती थी लेकिन अपने आने और जाने की पूरी सूचना दे देती थी। अब यह निरीक्षण पूरी तरह गुप्त रखा जाता है जिससे निगम के अधिकारी भी अँधेरे में तीर चलाते नजर आते हैं। 
इनका कहना है
हमारा काम शहर को साफ-सुथरा रखने का है और हम यह काम कर रहे हैं। जानकारी मिल जरूर रही है कि टीम के कुछ सदस्य लगातार निरीक्षण कर रहे हैं पर हमारा इसमें कोई दखल नहीं है।   
भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम   
 

Created On :   26 March 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story