एक दिन में हुईं रिकॉर्ड रजिस्ट्रियाँ, आँकड़ा साढ़े 3 सौ के पार

Record registries done in a day, figure exceeds three and a half hundred
एक दिन में हुईं रिकॉर्ड रजिस्ट्रियाँ, आँकड़ा साढ़े 3 सौ के पार
एक दिन में हुईं रिकॉर्ड रजिस्ट्रियाँ, आँकड़ा साढ़े 3 सौ के पार

नई कलेक्टर गाइडलाइन आने से पहले ही दस्तावेजों का पंजीयन कराने वालों की पहुँची भीड़
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
एक दिन में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होने का रिकॉर्ड शुक्रवार को बना, आँकड़ा साढ़े 3 सौ के पार पहुँच गया। रजिस्ट्री कराने वालों को स्लॉट मिल गया था जिसके कारण रात तक पंजीयन का काम चलता रहा। पूरे दिन रजिस्ट्री दफ्तर में लोगों की भीड़ लगी रही। भीड़ होने का एक कारण यह भी था कि गुरुवार को कर्मचारियों और उपपंजीयकों की हड़ताल थी जिसके कारण एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई थी, वहीं शुक्रवार को जैसे ही ऑफिस खुला तो भीड़ लग गई। वहीं 1 अगस्त से जिले में  कुछ नये क्षेत्र और कॉलोनियाँ बन गई हैं उनकी कलेक्टर गाइड लाइन भी बढ़ जायेगी जिसके कारण भी लोग जल्द से जल्द दस्तावेजों का पंजीयन करा रहे थे, ताकि उन्हें लाभ मिल सके। 
जिले के चारों पंजीयन कार्यालयों में भीड़ लगी थी जिसमें सबसे ज्यादा अंधुआ स्थित कार्यालय और कलेक्ट्रेट स्थित पंजीयन कार्यालय में थी, जबकि पाटन और सिहोरा ऑफिस में भी लोग कृषि भूमि के साथ ही अन्य दस्तावेजों का पंजीयन कराने पहुँचे। अधिकारियों के अनुसार पिछले दो साल में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियाँ शुक्रवार को हुईं जिसमें रजिस्ट्री की संख्या 355 से ज्यादा रहीं, जबकि अभी तक हर दिन दो सौ से ढाई सौ रजिस्ट्रियाँ हो रही थीं। अधिकारी के अनुसार पंजीयन से लगभग साढ़े 3 करोड़ का राजस्व शासन के खाते में आया। 
ट्टपंजीयन कराने वालों की संख्या बढ़ी है  वहीं कुछ लोकेशन में नई गाइड लाइन के अनुसार रेट कल से बढ़ जायेंगे इसके कारण भी लोग रजिस्ट्रियाँ करा रहे हैं। शुक्रवार को रात 9 बजे तक रजिस्ट्रियाँ होती रहीं। 
-प्रभाकर चतुर्वेदी  डीआईजी पंजीयन
 

Created On :   31 July 2021 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story