रिकॉर्ड चुराने अदालत कक्ष में सेधमारी 

Record stealing burglary in court room
रिकॉर्ड चुराने अदालत कक्ष में सेधमारी 
पालघर रिकॉर्ड चुराने अदालत कक्ष में सेधमारी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुकानों-मकानों व बैकों में धन-दौलत की चाह में सेंधमारी आम बात है लेकिन एक अदालत में चोर ने सेंधमारी को अंजाम दिया है। मुंबई के समीप पालघर जिले की एक अदालत के परिसर में कथित तौर पर सेंध लगाकर अज्ञात व्यक्ति ने एक मामले से संबंधित रिकॉर्ड चुराने का प्रयास किया। पालघर पुलिस के जन संपर्क अधिकारी सचिन नवादकर ने बताया कि वारदात बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को हुई और इसमें चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी छत के रास्ते अदालत के रिकॉर्ड रूम में घुसा और एक मामले का रिकॉर्ड चुराने की कोशिश की। अधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी अगली सुबह हुई, जब अदालत के कर्मचारियों ने पाया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले से संबंधित रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई और किसी ने इसे चुराने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपी ने कमरे की छत पर लगी एस्बेस्टस शीट को नष्ट कर दिया था और कमरे में घुसने के लिए ताला तोड़ दिया। 

 

Created On :   19 Aug 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story