- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 18+ कैटेगरी में रिकॉर्ड 13 हजार से...
18+ कैटेगरी में रिकॉर्ड 13 हजार से ज्यादा टीके लगे - रविवार को 95 फीसदी टीकाकरण, जिले में 51 केंद्र बनाए गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।18 प्लस की कैटेगरी में कोरोना की वैक्सीन लगवाने को लेकर कितना उत्साह है, इसकी बानगी रविवार को देखने मिली। इस कैटेगरी में जिले में 13 हजार 600 टीके लगने थे, जिसके मुकाबले 13163 हितग्राहियों ने टीका लगवाया। वहीं सभी कैटेगरी को मिलाकर 14 हजार 300 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके बाद 13 हजार 683 को वैक्सीन लगी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग का टारगेट 18+ के वैक्सीनेशन पर रहा। इसी के चलते इस कैटेगरी के लिए 47, तो 45+ कैटेगरी के लिए 4 केंद्र रखे गए। आज सोमवार को 64 केंद्रों पर टीके लगेंगे।
शिविर आज 6 स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नूतन मराठी स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 2000वाँ टीका टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीमती शिरीष जामदार के मुख्य आतिथ्य में लगाया जाएगा। वहीं रॉयल स्कूल संजीवनी नगर गढ़ा में आज सुबह 10 बजे से 45+ वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
Created On :   24 May 2021 3:07 PM IST