- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन दिन में वसूल करो 24 करोड़ नहीं...
तीन दिन में वसूल करो 24 करोड़ नहीं तो तबादले के लिए रहो तैयार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है। इस बार तो टारगेट पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों का शहर से बाहर तबादला करने तक की तैयारी की जा रही है। राजस्व वसूली को लेकर जबलपुर रीजन के चीफ इंजीनियर आरके स्थापक ने बुधवार को पाँचों संभागों के कार्यपालन अभियंताओं के साथ ही वितरण केंद्र के एई को बैठक आयोजित कर हर हाल में राजस्व टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान दक्षिण और उत्तर संभाग के एई को बुलाकर चेतावनी भी दी गई कि अगर राजस्व वसूली का तय टारगेट पूरा नहीं हुआ तो शहर से बाहर जाने तैयार रहें। राजस्व वसूली के आधार पर ही अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अधिकारियों की मानें तो सिटी सर्किल के पाँचों संभागों को तीन दिन में 24 करोड़ 57 लाख रुपए जमा कराने हैं। इन्हें 65 करोड़ 57 लाख का टारगेट दिया गया है जिसमें से अभी तक केवल 41 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।
Created On :   29 July 2021 6:05 PM IST