- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खाद्य अधिकारी बताकर व्यापारियों से...
खाद्य अधिकारी बताकर व्यापारियों से हो रही वसूली
डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकोशल चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों से खाद्य अधिकारी बताकर सुपरवाइजर सर्टिफिकेट बनवाने का दबाव बनाने और वसूली करने का आरोप लगाया है। चेंबर के रवि गुप्ता, राजेश चंडोक, हेमराज अग्रवाल, शंकर नाग्देव ने बताया कि चेंबर से जुड़े खाद्य व्यवसायियों ने पदाधिकारियों को जानकारी दी कि बाजार में कुछ व्यक्ति स्वयं को खाद्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बताकर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की भ्रम पूर्ण विवेचना कर रहे हैं। इसके अलावा दुकानदारों को सुपरवाइजर सर्टिफिकेट बनवाने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि अनुचित है। इस संबंध में खाद्य विभाग से संपर्क करने पर उन्होंने चेम्बर को स्पष्ट बताया की विभाग द्वारा एसी कोई भी टीम कार्यरत नहीं है। केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम के तहत खाद्य व्यवसाय सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु संस्थान को जानकार सुपरवाइजर की आवश्यकता है। चेम्बर के युवराज गढ़ावाल, अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, अनिल जैन पाली ने सभी खाद्य व्यवसायियों से कहा कि वे किसी के दबाव में न आएँ।
Created On :   6 March 2021 3:26 PM IST