- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डायरेक्ट कनेक्शन लेकर चलाई जा रही...
डायरेक्ट कनेक्शन लेकर चलाई जा रही स्ट्रीट लाइट पर निकाली पाँच करोड़ रुपए की रिकवरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में राजस्व वसूली को लेकर इन दो दिनों में अधिकारी हर बकायादार के पास पहुँच बना रहे हैं। तीन हजार रुपए के बकायादारों के भी विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने इस समय डायरेक्ट जल रही स्ट्रीट लाइटों को भी निशाना बनाते हुए उस पर करीब 5 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। इसका नोटिस भी नगर निगम को दे दिया है। बताया जाता है कि अगर निगम प्रशासन द्वारा यह राशि समय पर जमा नहीं की जाती है तो बिजली विभाग स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेगा। इस संंबंध में बिजली अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम पर बिजली की राशि के करोड़ों रुपए बकाया हैं। हर माह टारगेट के दिनों में बिल की राशि जमा करने अधिकारियों से संपर्क किया जाता है। इसके बावजूद निगम प्रशासन द्वारा पूरी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सर्किल के सभी संभागों के अधिकारियों से बकाया राशि की अलग-अलग सूची बनवाई गई है।
सर्किल के हर संभाग में बकाया
बताया जाता है कि सिटी सर्किल के सभी संभागों में स्ट्रीट लाइटों का सर्वे किया गया है। इसकी सूची बनाकर क्षेत्रवार किस पोल में कितना लोड लिया जा रहा है, उसकी जानकारी निगम प्रशासन को सौंपते हुए बिल की राशि जमा करने कहा गया है।
Created On :   30 Jan 2021 2:54 PM IST