6 पोस्ट पर भर्ती, सबके सब निकले रिश्तेदार..! कहीं भाई तो कहीं भतीजे को थमा दी कुर्सी ओएफके सोसायटी में लेन-देन के चर्चे

6 पोस्ट पर भर्ती, सबके सब निकले रिश्तेदार..! कहीं भाई तो कहीं भतीजे को थमा दी कुर्सी ओएफके सोसायटी में लेन-देन के चर्चे
6 पोस्ट पर भर्ती, सबके सब निकले रिश्तेदार..! कहीं भाई तो कहीं भतीजे को थमा दी कुर्सी ओएफके सोसायटी में लेन-देन के चर्चे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया सोसायटी की भर्ती प्रक्रिया में बड़ी गफलतबाजी होने की खबर है। पता चला है कि करोड़ों के टर्नओवर वाली ओएफके सोसायटी में बीते दिनों 6 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई। हैरानी वाली बात यह है कि जो उम्मीदवार चयनित हुए वे सबके सब सोसायटी और श्रमिक नेताओं के रिश्तेदार निकले। 
ओएफके सोसायटी का अपना पेट्रोल पंप, एलपीजी एजेंसी, आटा चक्की और कंज्यूमर सोसायटी (वित्तीय ऋण) है। सभी संस्थाओं को लाखों रुपए की आवक और मुनाफा हासिल होता है। सूत्रों  का कहना है कि सोसायटी में हाल फिलहाल इंटक और लेबर यूनियन की सत्ता है, लेकिन भर्ती के मामले में विपक्ष के श्रमिक नेताओं का सवाल न उठाना भी मिलीभगत की शंका पैदा करता है। पता चला है कि विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को इस तरह से सेट किया गया है कि भर्ती के लिए न विज्ञापन निकाला गया, न ही कोई परीक्षा और साक्षात्कार लिया गया। नियुक्ति के बाद अब रिश्तेदारी उजागर होते ही निर्माणी में हल्ला मचने लगा है। सूत्रों का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर दो सैकड़ा कर्मचारियों ने सोसायटी को पत्र लिखकर भर्ती में अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी माँगी है। इस संबंध में सोसायटी अध्यक्ष,  सचिव से चर्चा के प्रयास किए गए, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। 
जवाब के बदले मिलन समारोह
 कई अन्य संगठनों की ओर से सवाल उठाए जाने पर सोसायटी की ओर से दो हफ्ता बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया है, बल्कि नव वर्ष की शुभकामनाओं को लेकर 23 जनवरी को मीटिंग बुलाई गई है। सोसायटी ने सभी एसोसिएशनों, संगठनों और फेडरेशनों के पदाधिकारियों से 11 बजे औद्योगिक कैन्टीन हॉल में उपस्थित होने की अपील की है।
 

Created On :   22 Jan 2021 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story