- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों के घरों...
निगरानीशुदा गुंडे-बदमाशों के घरों पर रेड - हाजिरी जांची

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर कोलगवां पुलिस ने रविवार को मुख्त्यारगंज इलाके से लगे बरदाडीह में पैदल मार्च किया। थाना प्रभारी डीआर शर्मा की अगुवाई में 40 सदस्यीय टुकड़ी रेलवे फाटक के पास शाम करीब 7 बजे एकत्र हुई थी। वहां 4 दस्तों में बटकर मारुती नगर, शुक्ला बरदाडीह और विरहुली की तरफ मार्च करते हुए चिन्हित अपराधियों और गुंडे- बदमाशों के घरों में दबिश देकर उनकी मौजूदगी का सत्यापन किया गया। जो अपराधी घरों में नहीं मिले उन्हें थाने में हाजरी देने के निर्देश दिए गए। लगभग तीन घंटे तक चले अभियान में थाना प्रभारी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक आरपी त्रिपाठी, एसआई श्रीराम सनोढिय़ा और योगेश कुम्हरे ने अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व रविवार सुबह थाने बुलाए गए अपराधियों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों की तस्दीक की गई ।
कोतवाली में 20 बदमाशों ने लगाई हाजरी
उधर सिटी कोतवाली में पुलिस ने आदतन, निगरानी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की। सीएसपी विजय प्रताप सिंह और टीआई अर्चना द्विवेदी ने 20 बदमाशों को बुलाकर उनकी मौजूदा गतिविधियों के संबंध में सवाल-जवाब करते हुए कड़े शब्दों में समझाइश दी और अपराध से दूर रहने की चेतावनी देकर कानून का सम्मान करने की बात कही। इस अभियान में पेट्रोलिंग मोबाइल, बीट इंचार्ज और बाज टीमों ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   4 Jan 2021 5:45 PM IST