बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में कमी

Reduction in action on violators of lockdown order in Mumbai amid growing Corona infection
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में कमी
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई में लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में कमी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आ रहा है लेकिन लॉकडाउन से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई लगातार कम हो रही है। पिछले रविवार से शनिवार तक मुंबई में लॉकडाउन से जुड़े आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में सिर्फ  12 लोगों पर कार्रवाई हुई। जिसमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक फरार है जबकि चार को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। राज्य में पिछले साल 20  मार्च से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मुंबई पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 फरवरी तक   लॉकडाउन से जुड़े आदेश के उल्लंघन के आरोप में कुल 57 हजार 404 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इनमें से 25 हजार 817 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा  22  हजार 694 आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

8 हजार 863 आरोपी ऐसे भी हैं जो फरार हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने पिछले साल मार्च महीने में कई तरह की पाबंदियां लगा दी थी। जिसके मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर  बिना वजह घूमना, गाड़ी पर एक से ज्यादा लोगों की सवारी, तय समय के  अलावा घर से निकलने, बिना जरूरी काम के घर से निकलने आदि पर पाबंदी थी। बाद में मास्क पहनने को भी अनिवार्य कर दिया गया था। आदेश का  उल्लंघन करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपट रही थी। पिछले साल 28 जून को पुलिस ने सख्त लॉकडाउन के बीच 2061 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी जो एक रिकॉर्ड है। इसके अगले दिन यानी 29 जून को भी 1997 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

कई दिन ऐसे थे जब एक हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद धीरे-धीरे अनलॉक का सिलसिला शुरू हुआ और लोगों को आवाजाही की छूट मिल गई। हालांकि मास्क लगाने, सामारोहों में सीमित संख्या में लोगों को बुलाने जैसी कुछ पाबंदियां अब भी जारी हैं लेकिन धीरे-धीरे अब पुलिस उस तरह की सख्ती नहीं दिखा रही है लेकिन इस मामले में जरा भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मुंबई में पिछले कुछ दिनों में रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के नए मामले 500 से ऊपर पहुंच गए हैं। ऐसे में कार्रवाई में कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अब उस तरह की पाबंदियां नहीं हैं फिर भी जो नियमों के उल्लंघन करते नजर आते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।


चैतन्य एस, डीसीपी व प्रवक्ता, मुंबई पुलिस के मुताबिक आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। दो आदेश का पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है-

Created On :   14 Feb 2021 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story