- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर की...
निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर की कमी मेडिकल से उधार लेकर बाँटे इंजेक्शन
विडंबना -12 सौ की डिमांड में 9 सौ ही हो सके सप्लाई, बढ़ते मरीजों के कारण बढ़ी किल्लत, अब यहाँ-वहाँ से इंतजाम कर रहे अधिकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण जितनी तेजी से पैर पसार रहा है, उससे अधिक तेजी से संसाधनों की कमी बनती जा रही है। हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि एक ओर जहाँ ऑक्सीजन सिलेण्डरों की सप्लाई नॉर्मल हुई, तो दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कमी बनती जा रही है। शुक्रवार को हालात इतने बदतर हो गए थे कि 5 सौ इंजेक्शन मेडिकल अस्पताल से उधार लेने पड़ गए। इसके अलावा दो सौ इंजेक्शन बाजार से मिले और दो सौ इंजेक्शन रेडक्रॉस सोसायटी ने दिए। तब कहीं जाकर निजी अस्पतालों को इन इंजेक्शनों की सप्लाई हो सकी। शुक्रवार को केवल 9 सौ इंजेक्शनों का वितरण हो सका, जबकि डिमांड करीब 12 सौ की थी। आने वाले दिनों में इंजेक्शन को लेकर और अधिक मारामारी की संभावना जताई जा रही है।
डॉक्टरों की पर्ची लेकर भटक रहे
रेमडेसिविर इंजेक्शनों को लेकर बिगड़ रहे हालात से ऐसा नहीं कि शहर के जनप्रतिनिधि वाकिफ नहीं हैं, मगर उनके प्रयास केवल वादों तक ही सीमित हैं। हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि जहाँ मरीज अस्तपाल में भर्ती हैं, तो वहीं मरीज के परिजन डॉक्टरों की पर्ची लेकर यहाँ से वहाँ इंजेक्शन की फिराक में भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं हो रहा है।
ऑक्सीजन की सप्लाई बहाल
हालाँकि थोड़ी राहत वाली बात यह है कि अस्पतालों में अब ऑक्सीजन की सप्लाई नॉर्मल हो गई है। रिछाई प्लांट से भी डिमांड के अनुसार सप्लाई हो रही है। एसडीएम अनुराग तिवारी का कहना है कि जहाँ जितनी जरूरत है, वहाँ उतनी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। किसी को ऑक्सीजन से संबंधित शिकायत है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   17 April 2021 3:04 PM IST