- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्टांप पेपर घोटाले से जुड़े तेलगी...
स्टांप पेपर घोटाले से जुड़े तेलगी पर आधारित वेबसीरीज के प्रदर्शन पर रोक से इनकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिटी सीविल कोर्ट ने शुक्रवार को उस आवेदन को खारिज कर दिया है जिसमें स्कैम 2003 दि क्यूरियस केस केस ऑफ अब्दूल करीम तेलगी वेब सीरीज के प्रदर्शन पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी। वेबसीरीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर तेलगी की बेटी दमाद ने कोर्ट में आवेदन दायर किया था। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश आर के क्षीरसागर ने वेबसीरीज के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। आवेदन में तेलगी की बेटी ने दावा किया था कि वेबसीरीज के निर्माताओं ने सीरीज बनाने से पहले तेलगी के परिजनों से सहमति नहीं ली है। यह तेलगी के परिजनों की निजता व गरिमा से जुड़े अधिकार का हनन करता है।
आवेदन में दावा किया गया था कि वेबसीरीज एक पत्रकार की ओर से लिखी गई किताब के आधार पर बनाई गई है। जबकि किताब में कई तथ्यगत गलतिया है। जो वेबसीरीज में भी नजर आएगी। आवेदन में तेलगी की बेटी ने दावा किया था कि वेबसीरीज में दिखाई गई चीजे मानहानिपूर्ण है। जिससे हमारे परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचेगी। इसलिए हंसल मेहता निर्देशित इस वेबसीरीज के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए।
वहीं सोनी लिव की ओर से पैरवी कर रही अधिवक्ता रश्मिन खांडेकर ने तेलगी की बेटी की ओर से दायर किए गए आवेदन का कड़ा विरोध किया। इसके साथ ही कहा कि इस आवेदन पर कोई भी अंतरिम आदेश न जारी किया जाए। क्योंकि सीरीज अभी इतनी शीघ्रता से प्रदर्शित होनेवाली नहीं है। तेलगी को लेकर काफी जानकारी सार्वजनिक है। इस तरह न्यायाधीश ने मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद वेब सीरीज के प्रदर्शन पर रोक लगाने से मना कर दिया। गौरतलब है कि तेलगी स्टैंप पेपर घोटाले का मुख्य आरोपी था।
Created On :   23 Dec 2022 8:14 PM IST