- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अमरावती सांसद राणा को राहत देने से...
अमरावती सांसद राणा को राहत देने से इनकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पिता के फर्जी जाति प्रमाणपत्र से जुड़े मामले को लेकर दायर आवेदन को खारिज कर दिया है। इस तरह से कोर्ट ने सांसद राणा को बड़ा झटका दिया है। राणा ने इस मामले को रद्द करने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था किंतु विशेष न्यायाधीश आर.एन रोकड़े ने माना है कि इस मामले में राणा के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त समाग्री है। इसलिए इस मामले से सांसद राणा व उनके पिता की ओर से किए आवेदन पर विचार नहीं किया जा सकता है। पिछले दिनों इस मामले को लेकर शिवड़ी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सांसद राणा व उनके पिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। सांसद राणा ने विशेष अदालत में आवेदन दायर कर जाति प्रमाणपत्र से जुड़े मामले को लेकर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने व उसे रद्द करने की मांग के संबंध में आवेदन दायर किया था। आवेदन में मजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से जारी वारंट को रद्द करने की मांग की गई थी। क्योंकि इससे संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में प्रलंबित है। किंतु बुधवार को विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने राणा व के आवेदन को खारिज कर दिया। इसके साथ ही राणा के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया।
Created On :   21 Dec 2022 10:12 PM IST