अवैध निर्माण करने से मना करने पर बका मारा

Refused to refuse illegal construction
अवैध निर्माण करने से मना करने पर बका मारा
अवैध निर्माण करने से मना करने पर बका मारा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत कुदवारी में सोमवार को सड़क पर अवैध निर्माण करने से रोकने पर आरोपियों ने बका से जानलेवा हमला कर दिया। कुदवारी निवासी चंद्रेश गिरि गोस्वामी 40 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका खेत कुदवारी में है। मेन रोड से खेत जाने के लिये कच्ची रोड बनी हुई है, वहीं पर नेता कॉलोनी निवासी नारद गुप्ता का मकान बना हुआ है। उस मकान के सामने बने कॉलम में ईंट जुड़ाई का काम हो रहा था। उसने नारद गुप्ता को बुलाकर रोड से 4 फीट की जगह छोड़कर दीवार बनाने के लिए कहा तो नारद व उसके साथी लक्ष्मी नारायण ने गाली-गलौज कर पत्थर एवं बका से हमला कर सिर में चोटें पहँुचा दीं। वहीं लक्ष्मी नारायण 41 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अपने साथी नारद के साथ चंद्रेश गिरि गोस्वामी के बुलावे पर गया था और उसने रोड चार फीट छोडऩे के लिए कहा, जिसके िलए मना करने पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की िरपोर्ट पर जाँच शुरू कर दी है।
गैस रिफिलिंग सेंटरों पर छापे
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से ऑटो में भरने वाले रिफिलिंग सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ दर्जन से अिधक गैस सिलेंडर व रिफिलिंग उपकरण जब्त किए हैं। इस संबंध में टीआई प्रवीण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में आने वाले पंचशील नगर व चंडाल भाटा में छापा मारकर रसोई गैस सिलेंडर से ऑटो में ईंधन भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 सिलेंडर, 2 काँटे और तीन गैस रिफिलिंग करने वाली मशीन जब्त की गई है।

Created On :   17 Dec 2019 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story