चाहे बरतें सख्ती, चाहे करें क्वारंटीन, हर हाल में रुके संक्रमण की रफ्तार

Regardless of strictness, whether you do quarantine, speed of infection stops in any case
चाहे बरतें सख्ती, चाहे करें क्वारंटीन, हर हाल में रुके संक्रमण की रफ्तार
चाहे बरतें सख्ती, चाहे करें क्वारंटीन, हर हाल में रुके संक्रमण की रफ्तार

वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने राजस्व, स्वास्थ्य और नगर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वायरस ने जिस तरह से पलटवार किया और संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है इसके लिए सावधानी की जरूरत है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को अपने निवास से अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली और अधिकारियों से कहा कि संक्रमण की रफ्तार रोकने हमें पहले जैसी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि जहाँ सख्ती बरतना जरूरी है वहाँ सख्ती बरती जाए, जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन किया जाए। संक्रमण के प्रसार पर काबू पाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। मीटिंग में अपर कलेक्टर के साथ ही राजस्व, स्वास्थ्य और ननि के अधिकारी जुड़े थे। 
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वालों की करें जाँच
कलेक्टर ने कहा पॉजिटिव मरीजों के घर जाकर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए और पॉजिटिव मरीजों के परिवार के सदस्यों को भी अनिवार्य रूप से होम क्वारंटीन किया जाए। उन्होंने होम आईसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोरोना मरीजों की सेहत पर प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के जरिए नजर रखने की बात भी कही।  दुकानदारों से भी कहा जाए कि वे अपनी दुकान के भीतर बिना मास्क लगाए ग्राहकों को प्रवेश न दें तथा दो गज की दूरी के नियम का भी कड़ाई से पालन करें। 
रोको-टोको अभियान शुरू - जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान फिर से सख्ती के साथ शुरू कर दिया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।
बढ़ाई जाए सैंपल की संख्या
महाराष्ट्र के शहरों से हवाई यात्रा कर जबलपुर आने वाले व्यक्ति के विमानतल पर ही सैम्पल लेने के निर्देश भी वर्चुअल मीटिंग में दिए। उन्होंने कहा कि सैम्पल साइज बढ़ाई जाए। कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्व में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम के अमले की वार्डवार गठित की गई टीमों को पुन: सक्रिय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ड्यूटी लगाने के बावजूद आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविरों से अनुपस्थित रहने वाले कामन सर्विस सेंटर के पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। 
 

Created On :   17 March 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story