अमरावती में टीकाकरण के बावजूद कोरोना की चपेट में आए 19, वैक्सीनेशन के लिए 1 मार्च से पंजीकरण

Registration from March 1 for vaccination for above 50 years of age
अमरावती में टीकाकरण के बावजूद कोरोना की चपेट में आए 19, वैक्सीनेशन के लिए 1 मार्च से पंजीकरण
अमरावती में टीकाकरण के बावजूद कोरोना की चपेट में आए 19, वैक्सीनेशन के लिए 1 मार्च से पंजीकरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में कोरोना से बचाव के लिए जोर-शोर से टीकाकरण मुहिम चलायी जा रही है, लेकिन टीका लगवाने के बाद अब कोरोना नहीं होगा, यह सोचकर लापरवाह हो चुके 19 लोग कोरोना की चपेट में आने की खबर मिली है। यह सभी संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी बताए जा रहे हैं। हालांकि जिला शल्य चिकित्सक ने स्पष्ट किया है कि शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को निर्मित होने में एक से डेढ़ माह का समय लगता है। इस दौरान संक्रमण का जोखिम बना रहता है। अब प्रत्येक लाभार्थी को 28 दिन बाद कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
 

50 साल से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण के लिए 1 मार्च से पंजीकरण

खबर मुंबई से, राज्य में बनाए गए 652 कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अब तक 5 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण के तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 1 मार्च से पंजीकरण शुरु हो सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय में बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र के निर्देश के अनुसार महाराष्ट्र में टीकाकरण शुरु है। हर सप्ताह टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ रही है। राज्य में प्रति दिन 40 से 50 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। अभी तक कोविन एप पर 10 लाख 54 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण हुए हैं, जिसमें 4 लाख 68 हजार 293 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि 5 लाख 47 हजार फ्रंट लाईन वर्कर में से 41 हजार 453 लोगों को टीका लगाया गया है।

टोपे ने बताया कि टीकाकरण के तीसरे चरण में 50 साल से अधिक आयु वालों और विभिन्न रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। फिलहाल इस संदर्भ में केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। पर इसके लिए 1 मार्च से पंजीकरण शुरु होने की संभावना है। इसके बाद इनका टीकाकरण शुरु होगा। स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि अभी तक राज्य में टीका का कोई दुष्परिणाम सामने नहीं आया है। टीकाकरण शुरु है पर अभी भी लोगों को नियमों का पालन करना जरुरी है। मास्क का इस्तेमाल करते रहें और सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करें।      

 
 

Created On :   9 Feb 2021 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story