रजिस्ट्री जब्त कराई और भूल गए 27 सौ लोगों पर 40 करोड़ बकाया

Registry confiscated and forgotten, 400 million owed to 27 hundred people
रजिस्ट्री जब्त कराई और भूल गए 27 सौ लोगों पर 40 करोड़ बकाया
रजिस्ट्री जब्त कराई और भूल गए 27 सौ लोगों पर 40 करोड़ बकाया

जो लोग नहीं आ रहे अब उन पर कार्रवाई की तैयारी में है पंजीयन विभाग
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रजिस्ट्री कराने के बाद ऐसे कई नामी-गिरामी लोग हैं जो अपनी जब्त रजिस्ट्री को उठाने के लिए नहीं पहुँच रहे हैं। इसके कारण पंजीयन विभाग ने ऐसे 27 सौ लोगों को नोटिस जारी किया है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही रजिस्ट्रियाँ नहीं उठाई गईं तो अन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहें। पता चला है कि इसके कारण रजिस्ट्री विभाग को लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि का नुकसान हो रहा है। विभागीय अधिकारियों ने 31 मार्च के पहले वसूली के लिए सभी लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। संपत्ति की खरीदी-बिक्री के बाद लोगों ने दस्तावेज की रजिस्ट्री तो करा ली, लेकिन अब रजिस्ट्री उठाने नहीं आ रहे हैं। पंजीयन विभाग ने जब ऐसे लोगों की लिस्ट निकाली तो आँँकड़ा 2703 के पार पहुँच गया। विभाग ने जब नोटिस देने शुरू किए तो कई ऐसे नाम भी सामने आए जो जानबूझकर पैसे देने में आनाकानी कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनके ऊपर भी टारगेट पूरा करने का दबाव रहता है ऐसे में विभाग की ये बकाया राशि नहीं मिलेगी तो उनकी परेशानी ही बढ़ती है। 
384 करोड़ का मिला है लक्ष्य
पंजीयन विभाग को इस बार 384 करोड़ का लक्ष्य मिला है। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद रजिस्ट्री का काम बंद हो गया था। अब पंजीयन के काम में तेजी आई है और अभी तक 15647 डाक्युमेंट रजिस्टर्ड हो चुके हैं। इन पंजीयन से विभाग के पास 232.71 करोड़ रुपए का राजस्व आया है। विभाग को अभी भी 150 करोड़ से ज्यादा की राशि का टारगेट पूरा करना है। यही कारण है कि रजिस्ट्री कराने के बाद जो लोग नहीं आ रहे हैं, उनसे 40 करोड़ रुपये वसूलने अब नोटिस दिए जा रहे हैं। 
इनका कहना है
रजिस्ट्री कराने के बाद बहुत से लोगों ने विभाग की ड्यूटी नहीं चुकाई है, जिसके कारण उनकी रजिस्ट्रियाँ जब्त हैं। इन रजिस्ट्रियों पर 40 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है। विभाग ने ऐसे लोगों को नोटिस दिए हैं और जब्त रजिस्ट्रियाँ उठाने के लिए कहा है। 
निधि जैन, जिला पंजीयक

Created On :   8 Feb 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story