106 नई लोकेशन के लिए रजिस्ट्री की दरें तय, बाकी स्थानों पर कोई बदलाव नहीं

Registry rates fixed for 106 new locations, no change in other places
106 नई लोकेशन के लिए रजिस्ट्री की दरें तय, बाकी स्थानों पर कोई बदलाव नहीं
106 नई लोकेशन के लिए रजिस्ट्री की दरें तय, बाकी स्थानों पर कोई बदलाव नहीं

31 मार्च 2022 तक के लिए गाइडलाइन बनी, 1  अगस्त से होंगी प्रभावी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
रजिस्ट्री की गाइडलाइन में इस बार फिर से बड़ा बदलाव टल गया है। इतना जरूर है कि नई लोकेशनों के लिए नई दरें तय की जा रही हैं। प्रदेश की कुल 5000 नई लोकेशन में जबलपुर की 106 ऐसे कॉलोनियाँ और क्षेत्र हैं जहाँ यह फॉर्मूला लगाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पहले से कोई दर ही निर्धारित नहीं थी। हालाँकि इस बात का बखूबी ख्याल रखा गया है कि नई क्षेत्रों की दरें आसपास के स्थानों से बिल्कुल अलग-थलग न होने पाए। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा पूर्व में तय की गई नए क्षेत्रों की दरों को 1 अगस्त से प्रभावी किया जा रहा है। 
शहर का तकरीबन हर क्षेत्र शामिल7 नई गाइडलाइन के लिए शहर के तकरीबन हर एक क्षेत्र से कुछ ऐसे स्थानों को चुना गया है जिनके लिए पहले से कोई दर तय नहीं थी। मदन महल, ग्वारीघाट, त्रिपुरी, बिलहरी, बल्देवबाग, रांझी, अधारताल जैसे सभी क्षेत्रों में विकसित की गई नई कॉलोनियों और कॉम्पलेक्स को इसमें शामिल किया गया है।
10 से 30त्न की वृद्धि का प्रस्ताव - प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री दरें 10 से 30त्न तक बढ़ाने का प्रस्ताव मूल्यांकन बोर्ड ने जून में सरकार के पास भेजा था। जिसे 1 जुलाई से लागू किया जाना था, लेकिन सरकार ने पहले 15 जुलाई और फिर 31 जुलाई तक मौजूदा गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री फीस लेने का फैसला किया था। 
********** जबलपुर जिले में 106 नई लोकेशन चयनित की गई हैं जिनके रेट पहली बार तय किए गए हैं। 1 अगस्त से इन नई लोकेशनों की दरों पर ही रजिस्ट्री होगी। पुरानी 2760 लोकेशनों पर पुरानी गाइडलाइन के हिसाब से ही रजिस्ट्री की जाएगी। 
-रजनीश सोलंकी  जिला पंजीयक, जबलपुर
 

Created On :   29 July 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story