जिला उपभोक्ता आयोगों में नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई 18 से

Regular direct hearing in District Consumer Commissions 18
जिला उपभोक्ता आयोगों में नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई 18 से
जिला उपभोक्ता आयोगों में नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई 18 से

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य उपभोक्ता आयोग ने प्रदेश के जिला उपभोक्ता आयोगों में 18 जनवरी से नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई करने का आदेश जारी किया है।  आदेश में कहा गया है कि जिला उपभोक्ता आयोगों में 23 नवंबर 2020 से प्रायोगिक तौर पर प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की गई थी, जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसको देखते हुए 18 जनवरी से नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया कि नियमित प्रत्यक्ष सुनवाई के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। अधिवक्ताओं और पक्षकारों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सुनवाई के दौरान नोट शीट पर अधिवक्ताओं और पक्षकारों के हस्ताक्षर नहीं कराए जाएँगे।
 

Created On :   15 Jan 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story