स्कूलों में शुरू हुई नियमित पढ़ाई -10वीं-12वीं की कक्षाएँ फुल टाइम लगीं

Regular studies started in schools - class 10th-12th started full time
स्कूलों में शुरू हुई नियमित पढ़ाई -10वीं-12वीं की कक्षाएँ फुल टाइम लगीं
स्कूलों में शुरू हुई नियमित पढ़ाई -10वीं-12वीं की कक्षाएँ फुल टाइम लगीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के स्कूलों में आज शुक्रवार से कक्षा 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएँ प्रारंभ हुईं । लगभग आठ माह से बंद स्कूलों में पहली बार चहल पहल दिखाई दी । अपने साथियों व शिक्षकों से मिलकार छात्र छात्राएं भी प्रसन्न नजर आए ।  प्रतिष्ठित सरकारी स्कू लों में पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी । इन स्कूलों में आत छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी संतोषजनक रही । जबलपुर एमएलबी स्कूल में कक्षाएं प्रारंभ हुई यहां लगभग एक तिहाई उपस्थिति रही । इसके लिए शासकीय और अशासकीय स्कूलों में तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी। स्कूलों में एन्ट्री से पहले न सिर्फ छात्रों की थर्मल स्कैनिंग हुई और हाथ सेनिटाइज करने के बाद ही उनको परिसर में प्रवेश दिया गया। स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएँ लगाने से पहले बुधवार को सभी स्कूलों की साफ-सफाई करने के बाद गुरुवार को वहाँ की सभी कक्षाओं का सेनिटाइजेशन कराया गया था । कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को अमल में लाने सभी स्कूलों ने जरूरी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं। 
चुनौती से कम नहीं है मॉनीटरिंग
10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएँ शासकीय के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी खुलीं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि निजी स्कूलों में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन सही ढंग से हो पा रहा या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग कैसे की जाए। शहर के कई निजी स्कूलों का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और वहाँ पर एक ही क्लास के कई सेक्शन हैं, जिनमें पढऩे वाले छात्रों की संख्या सैकड़ों में है। 
 

Created On :   18 Dec 2020 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story