6 फरवरी  को होने वाले पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की रिहर्सल शुरू

Rehearsal for first virtual convocation to begin on 6 February
6 फरवरी  को होने वाले पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की रिहर्सल शुरू
6 फरवरी  को होने वाले पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की रिहर्सल शुरू

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 6 फरवरी को आयोजित होने वाले पहले वर्चुअल दीक्षांत समारोह की ऑनलाइन/ऑफलाइन रिहर्सल कुलपति   प्रो. कपिल देव मिश्र के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई। रादुविवि के 32वें दीक्षांत समारोह में 192 पीएचडी धारकों को उपाधियाँ एवं 58 छात्र-छात्राओं को 106 स्वर्ण पदक प्रदत्त किये जाएँगे। वर्चुअल दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के पहले दिन कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र ने एक के बाद एक सभी संकाय के संकायाध्यक्षों को दीक्षांत के मंच पर अपने-अपने संकाय के उपाधि धारकों के नाम विषयवार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। दीक्षांत रिहर्सल में संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश बाजपेयी,  प्रो. सुरेन्द्र सिंह,  प्रो. धीरेन्द्र पाठक,  प्रो. रामशंकर,  डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने अपने-अपने संकाय के उपाधि धारकों के नामों की घोषणा की। फाइनल रिहर्सल 5 फरवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के रूप में होगी, जिसमें विवि के सभी संकायाध्यक्ष दीक्षांत परिधानों में मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह संयोजक प्रो. पी.के. सिंघल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल सभी उपाधि धारकों एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को आयोजन से पूर्व ऑनलाइन लिंक भेजी जाएगी।

Created On :   4 Feb 2021 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story