कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल -ड्राई रन -का कलेक्टर ने किया अवलोकन

Rehearsal of Corona Vaccination - Dry Run - Collector Overview
कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल -ड्राई रन -का कलेक्टर ने किया अवलोकन
कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल -ड्राई रन -का कलेक्टर ने किया अवलोकन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वेक्सीन लगाने का आज सुबह जबलपुर में भी पूर्वाभ्यास किया गया । पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) का आयोजन जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज और मेट्रो हॉस्पिटल में किया गया था । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुँचकर ड्राई रन का अवलोकन किया । जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर संदीप जीआर मेट्रो हॉस्पिटल में तथा मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ प्रदीप कसार कोरोना का टीका लगाने की तैयारियों के तहत आयोजित इस रिहर्सल पर नजर रखे हुये थे ।कोरोना के टीके लगाने की तैयारियों के तहत आज आयोजित ड्राई रन के बारे में मीडिया से चर्चा करते कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि हर बिंदू  पर बाारीक नजर रखी जा रही है। श्री शर्मा ने सुबह जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) पहुँचकर टीके लगाने के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया ।इस दौरान जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, सिविल सर्जन डॉ सी बी अरोरा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया भी मौजूद थे ।नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भी आज शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया ।
ये भी जानें 
* प्रदेश में 4 स्थानों भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चेन स्टोर तैयार किया गया है। पहले इन स्टोर्स  में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा। 
* इस स्टोर्स से वैक्सीन को संभाग, संभाग से जिलों और जिलों से पी.एच.सी. में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जाएगा।  
*  यहाँ से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुँचाई जाएगी, जहाँ पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।  
 

Created On :   8 Jan 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story