उपराष्ट्रपति आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की रिहल्सल

व्हीव्हीआईपी मार्ग पर पुलिस अधिकारियों ने लिया इंतजामों का जायजा,आज मार्ग डायवर्ट कर प्रतिबंधित रहेंगे सभी प्रकार के वा उपराष्ट्रपति आगमन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की रिहल्सल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शहर आगमन के पूर्व पुलिस द्वारा व्हीव्हीआईपी मार्ग पर रिहल्सल कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस जवानों को अनेक महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
गौरतलब है िक उप-राष्ट्रपति शहर आगमन के दौरान सर्वप्रथम डुमना विमानताल पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से विटरनरी कॉलेज मैदान,मालगोदाम चौक एवं मानस भवन आदि में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी के चलते पूरी सुरक्षा के साथ उप राष्ट्रपति को संबंधित कार्यक्रम स्थलों तक किस तरह से ले जाया जाए। इसके लिए पुलिस जवानों ने शनिवार को वाहन रोककर रिहलसल की और जब उपराष्ट्रपति शहर में होंगे तब कौन-कौन सी सावधानियां बरती जाएं इस बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
आज प्रतिबंधित रहेगी भारी वाहनों की आवाजाही-रविवार की सुबह 8 बजे से यातायात को डायवर्ट कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। पुलिस के अनुसार इस अवधि में डुमना हवाई अड्डे से राइट टाउन स्टेडियम मानस भवन तक व्हीव्हीआईपी आगमन के दौरान नेहरा कम्पनी, सबपॉवर हाउस, डिलाईट तिराहा, पेंटीनाका, सृजन चौक, कैरब्ज तिराहा, गोलछा अपार्टमेंट, नागरथ चौक एवं घंटाघर रोड से गौमाता चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्सन रहेगा। इस दौरान एमपीएसआरटीसी क्रासिंग, सूर्या होटल, दुबे लॉज, सत्कार होटल, सत्य अशोका होटल, गौमाता चौक, एमएलबी स्कूल चौक, हवाघर चौक ,बुनियादी स्कूल क्रासिंग से मानस भवन की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार मानस भवन कार्यक्रम के दौरान आउटर डायवर्सन पाइन्ट के लिए बस स्टेंड तिराहा, तीन पत्ती चौक,,लोहिया पुल, चंचला बाई कॉलेज,आदित्य अस्पताल,ब्लूम चौक की ओर आवश्यकतानुसार वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान आने-जाने वाहनों की पार्किंग के लिए एमएलबी स्कूल खेल मैदान,स्कूल परिसर,होटल पंकज पैलेस तक रोड के दोनों ओर,एवं मेट्रो बस डिपो पुराना बस स्टेण्ड तथा भंवरताल गार्डन रोड पर वाहनों की पारकिंग रहेगी। इसी प्रकार मानस भवन से राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह स्मारक मालगोदाम चौक पर भी सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट चौक से मालगोदाम की ओर,पुल नं. 1 से मालगोदाम एवं तहसीली चौक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर भी वाहनों की आवाजाही प्रतबंधित रहेगी।
इस दौरान मालगोदाम के पासस्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड,तहसीली चौक से एसपी ऑफिस एवं घोड़ा अस्पताल से डीजे कोर्ट गेट नं. 4 तथा रेल्वे स्कूल से
प्लेटफॉर्म नं. 6 तक पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

Created On :   17 Sept 2022 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story