राहत - परियट में 12 तो खंदारी जलाशय में अभी भी है 16 फीट पानी : जून के पूरे माह मिल सकता है पानी, इधर बरगी डैम लबालब

Relief - 12 in Pariyat, there is still 16 feet of water in Khandari reservoir: water can be found
राहत - परियट में 12 तो खंदारी जलाशय में अभी भी है 16 फीट पानी : जून के पूरे माह मिल सकता है पानी, इधर बरगी डैम लबालब
राहत - परियट में 12 तो खंदारी जलाशय में अभी भी है 16 फीट पानी : जून के पूरे माह मिल सकता है पानी, इधर बरगी डैम लबालब

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मई में जैसी गर्मी पडऩी चाहिए थी वैसी गर्मी पड़ नहीं पाई जिसके चलते जलाशयों में पर्याप्त पानी सुरक्षित रह गया। शहर को मुख्य जलापूर्ति तो नर्मदा से होती है लेकिन आधा शहर परियट और खंदारी जलाशयों के भरोसे रहता है। यही कारण है कि शहर के नागरिकों की नजरें इन दोनों जलाशयों पर टिकी रहती हैं कि इनका जलस्तर अधिक कम तो नहीं हुआ है। खैर फिलहाल राहत की खबर यह है कि बरगी डेम सहित परियट और खंदारी में भी इतना पानी है कि जून के साथ ही जुलाई में भी शहर को पानी मिलता रहेगा। यह अलग बात है कि यदि जून में बिलकुल भी बारिश नहीं हुई तो जुलाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है। परियट जलाशय में सोमवार की शाम तक 11.7 फीट पानी सुरक्षित रहा जबकि खंदारी में 16.5 फीट। इतना पानी जून के लिए पर्याप्त है साथ ही जुलाई के भी कई दिन आसानी के साथ निकाले जा सकते हैं। वहीं बरगी बाँध का जलस्तर सोमवार शाम तक  415.25 मीटर रहा। इतना पानी कई माह तक जलापूर्ति कर सकता है।    
बरगी बाँध
 बरगी बाँध का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है जबकि न्यूनतम जलस्तर 403 मीटर है। वर्तमान में इसका जलस्तर 415.25 मीटर है यानी अभी इसमें भरपूर पानी है और इतना पानी गर्मी के बाद भी आसानी से शहर को जलापूर्ति कर सकता है।
खंदारी जलाशय 
 डुमना के पास बने इस बाँध का अधिकतम जलस्तर 1454.67 फीट है जबकि न्यूनतम जलस्तर 1417.5 फीट है। वर्तमान में इसमें करीब 16.5  फीट पानी है। इसे रिजर्व करके रखा जाता है। जब गौर से पानी मिलना कम हो जाता है तब इसके पानी का उपयोग किया जाता है। 
परियट जलाशय
 परियट बाँध में भी  फिलहाल भरपूर पानी है। यह बाँध आधे शहर की प्यास बुझाता है। इसका अधिकतम जलस्तर 1390 फीट है और न्यूनतम जलस्तर 1360 फीट है। वर्तमान में इसमें करीब 12 फीट पानी है जो जून और आधे जुलाई के लिए पर्याप्त होगा। 

Created On :   1 Jun 2021 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story