18+ के वैक्सीनेशन में राहत, शहरी क्षेत्र के केंद्रों में यदि डोज बचे तो 4 बजे के बाद "ऑनसाइट बुकिंग

Relief in 18+ vaccination, onsite booking after 4 pm if the dose remains in the centers of the urban area
18+ के वैक्सीनेशन में राहत, शहरी क्षेत्र के केंद्रों में यदि डोज बचे तो 4 बजे के बाद "ऑनसाइट बुकिंग
18+ के वैक्सीनेशन में राहत, शहरी क्षेत्र के केंद्रों में यदि डोज बचे तो 4 बजे के बाद "ऑनसाइट बुकिंग

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सिस्टम खत्म, गुरुवार को 101 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर
। 18+ के वैक्सीनेशन को लेकर राहत की खबर है। शहरी क्षेत्रों में बनाए गए   शासकीय केंद्रों में अगर कोई स्लॉट बुकिंग  के बाद भी टीका लगवाने नहीं पहुँचता है, तो ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीके लगाए जा सकेंगे। बची हुई वैक्सीन वेस्ट न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही होगा, लेकिन अगर केंद्र पर स्लॉट बुक कराने के बाद भी कोई हितग्राही नहीं पहुँचता है, तो 4 बजे के बाद बची हुई वैक्सीन ऑन साइट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से उपयोग की जा सकेगी, हालाँकि इस तरह मात्र 20 प्रतिशत तक ही टीके लगाए जा सकेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में टोकन व्यवस्था 
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में 100 प्रतिशत ऑनसाइट बुकिंग के माध्यम से वैक्सीन लगाई जाएगी, हितग्राही को किसी तरह की ऑनलाइन बुकिंग नहीं करानी होगी।  इसके लिए ऑनसाइट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी और जो पहले आएगा, उसे पहला टीका लगाया जाएगा।   
गुरुवार को लगे 16 हजार टीके 
गुरुवार को विभाग द्वारा 21 हजार 700 टीके लगाने का टारगेट रखा गया, इसके लिए 101 केंद्र बनाए गए। लक्ष्य के मुकाबले 16 हजार 86 हितग्राहियों ने टीके लगवाए। सबसे ज्यादा टीके 18+ कैटेगरी में लगे। 47 केंद्रों पर 13 हजार 600 के लक्ष्य के मुकाबले 13 हजार 14 हितग्राहियों ने वैक्सीन की पहली डोज ली।
 

Created On :   28 May 2021 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story