- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राहत - 24 घंटे में केवल 13 नए मरीज...
राहत - 24 घंटे में केवल 13 नए मरीज मिले, अब मात्र 117 केस एक्टिव
संक्रमण दर अब 0.25 प्रतिशत, आने वाले दिनों में इससे और भी घट सकता है दायरा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना की कम होती रफ्तार में मरीजों की संख्या भी अब एकदम कम होती जा रही है। यह शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। एक्सपर्ट के अनुसार इस तरह के हालात आगे बने रहे और मरीजों की संख्या में और कमी आए इसके लिए जरूरी है कि कोविड के लिए जो गाइडलाइन बनाई गई है उसका पालन किया जाए। शहर में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 13 नए मामले सामने आये। 17 लोग ऐसे रहे जो इस संक्रमण से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। कोरोना की वजह से 24 घंटे के अंदर 2 लोगों की मौत दर्ज हुई। शहर में एक्टिव केस की संख्या अब घटकर 117 रह गई है। इस वायरस की संक्रमण की दर अब केवल 0.25 प्रतिशत है। जिस हिसाब से यह वायरस अभी नियंत्रित दिख रहा है संभव है कि आगे मरीजों की संख्या और एक्टिव केस अब और कम हो जाएँ।
प्रोटोकॉल में एक अंतिम संस्कार
इधर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को एक अंतिम संस्कार किया गया। मोक्ष संस्था के द्वारा यह अंतिम संस्कार किया गया। मेडिकल में हुई मौत के बाद शव कोविड गाइडलाइन के तहत सौंपा गया और चौहानी श्मशानघाट में पंच तत्व में विलीन किया गया।
Created On :   16 Jun 2021 2:18 PM IST