होटल मालिकों को राहत : हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब 

Relief to hotel owners: High court seeks response from the government
होटल मालिकों को राहत : हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब 
होटल मालिकों को राहत : हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कोरोना के चलते प्रभावित राज्य के होटल व रेस्टोरेंट मालिकों की राहत देने से जुड़ी याचिका पर जवाब मांगा है। जिसके तहत होटल मालिकों ने कर्ज के भुगतान के लिए मॉनीटोरियम की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया है। पुणे के यूनाइटेड हॉस्पिटैलिटी एसोसिएशन ने इस बारे में कोर्ट में याचिका दायर की है।न्यायमूर्ति के के तातेड की खंडपीठ ने इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को नोटिस जारी किया हैऔर याचिका पर जवाब देने को कहा है। खंडपीठ ने याचिका पर अब 18 जून 2021 को सुनवाई रखी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के निवेदन पर भी सरकार को निर्णय लेने को कहा है।
    

Created On :   29 May 2021 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story