धर्म: देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन...

भटौली, तिलवारा विसर्जन कुंड और हनुमानताल, अधारताल तालाब में हुआ विसर्जन धर्म: देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन...


डिजिटल डेस्क जबलपुर। दस दिवसीय गणेशोत्सव के समापन पर रविवार को अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर गौरी नंदन श्री गणेश की प्रतिमाओं का श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ विसर्जन किया गया। भक्तों द्वारा गजानन की भक्ति में देवा हो देवा गणपति देवा तुम से बढ़ कौन..., गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ... जैसे गीत गाते व बजाते हुए भटौली व तिलवारा विसर्जन कुण्ड, हनुमानताल, अधारताल एवं परिसरों में बनाए गए कुण्डों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
इससे पूर्व सुबह से ही पंडालों एवं घरों में श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति का पूजन-अर्चन किया और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद माँगा। पंडालों में जगह-जगह समितियों के पदाधिकारियों द्वारा हवन किया गया। इसके बाद प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समितियों के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा के रूप में गाजे-बाजे के साथ ले जाया गया।
कालीपुत्र आश्रम में विराजमान गणेश जी को माँ नर्मदा के दर्शन कराकर विदाई दी गई। इस दौरान कालीपुत्र महाराज ने बताया कि आश्रम में विगत दो सालों से जरूरतमंदों के लिए लगातार नित्य भंडारा आयोजित िकया जा रहा है। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा में श्री गणेश शोभायात्रा समिति द्वारा चल समारोह स्थल गौतम जी की मढिय़ा पर प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर स्वागत किया गया। इस दौरान रूपकिशोर प्यासी, सुरेन्द्र वर्मा, विनोद दुबे, आलोक उपाध्याय आदि उपस्थित थे। हनुमानताल में राजेश राठौर, दिनेश राठौर, रूपाली राठौर आदि द्वारा विसर्जन किया गया।
महाराष्ट्र समाज गणेशोत्सव का समापन
प्रतिमाओं का विसर्जन महाराष्ट्र स्कूल राइट टाउन में पं. नीलेश दाभोलकर, पं. जयेश टकलकर द्वारा व वैदिक अनुष्ठान, पूजन राजेन्द्र बर्बे के मार्गदर्शन में हुआ। इस दौरान डॉ. जितेंद्र जामदार, प्रदीप फाटक, मनोज चौधरी, राजू कोतवाल, मोहन सोलंकी, श्रीकांत बापट, निखिल देशकर आदि ने नर्मदा मैया का आह्वान कर बप्पा का विसर्जन किया।
गौर गणेश का किया विसर्जन -
गोबर से निर्मित गौर गणेश निर्माण कर रविवार को चल समारोह मोहनिया मानेगाँव तालाब रांझी में िनकाल कर विसर्जन किया गया। समारोह में महिलाएँ अपने सिर पर गौर से निर्मित गौर गणेश थाली में रखकर विसर्जन स्थल तक लेकर गईं। समारोह समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में शिव यादव के संयोजन में निकाला गया। मातृ शक्तियों ने भगवान श्री गणेश का पूजन कर जलाशय में मिलने वाले गंदे नाले-नालियों को बंद करने का आगाज किया। इस दौरान दीपक बरस्कर, उमेश गुप्ता, स्नेहलता शर्मा, सुलोचना स्वामी, सुनीता बारासकर, सोनम स्वामी, प्रियंका यादव आदि की उपस्थिति रही।
सवा लाख श्रीफल से किया हवन -
श्री सिद्ध गणेश मंदिर ग्वारीघाट में अनंत चतुर्दशी पर वर्ष भर अर्पित किए गए मन्नत के सवा लाख श्रीफल से हवन किया गया। महंत ब्रह्मऋषि राम बहादुर महाराज के सान्निध्य में यज्ञ शाला में यजमानों ने भगवान गणेश के सहस्त्रनामों से श्रीफल का अर्पण अग्नि देव को किया। भगवान को छप्पन भोग का अर्पण कर महाआरती की गई।
गीता पाठ का आयोजन -
श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में डॉ. स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज की पुण्य स्मृति में भगवद्् गीता पाठ का आयोजन हुआ। इस दौरान डॉ. नरसिंह दास महाराज, अनूप देव शास्त्री, राधे चैतन्य महाराज, बालक दास महाराज आदि उपस्थित रहे।

 

Created On :   19 Sept 2021 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story