- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- साढ़े 3 करोड़ के आर्थिक धोखाधड़ी के...
साढ़े 3 करोड़ के आर्थिक धोखाधड़ी के मास्टर माइंड की रिमांड बढ़ी

डिजिटल डेेस्क सतना। साढ़े 3 करोड़ की आर्थिक धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड अरविंद त्रिपाठी निवासी चुआ थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा की पुलिस रिमांड 9 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। बीते 30 नवम्बर को सिंगरौली के सरई से गिरफ्तारी के बाद कोलगवां पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था,जहां से उसे 5 दिसंबर तक की रिमांड पर जांच करने वाली टीम के हवाले कर दिया गया था,मगर पूछताछ के दौरान तबियत बिगडऩे पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा,जिसके कारण काफी समय बेकार चला गया और फर्जीवाड़े के संबंध में सवालों के जवाब उससे नहीं मिले। ऐसे में शनिवार को जब विवेचना अधिकारी ने अरविंद को न्यायालय में पेश कर अपना पक्ष रखा तो न्यायाधीश ने 4 दिन के लिए रिमांड बढ़ाने का आदेश दे दिया। टीआई मोहित सक्सेना ने बताया कि रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर अरविंद की चल-अचल संपत्ति रीवा, सीधी, सिंगरौली के अलावा अनूपपुर, उमरिया और शहडोल में होने की बात पता चली है, जिस पर राजस्व अधिकारियों को पत्र भेजने के साथ ही भौतिक सत्यापन कराने के लिए इन जिलों में उसे ले जाने की जरुरत है। रविवार को एक टीम आरोपी को लेकर रीवा जाएगी, इसके बाद अन्य जिलों में भी ले जाएंगे।
क्या है मामला
गौरतलब है कि अरविंद त्रिपाठी ने नवीन अग्रवाल और मयंक कगनोलकर के साथ मिलकर रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी बनाकर रीवा-सतना के सैकड़ों लोगों से लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए कम समय में डबल करने और ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर जमा किए थे। लेकिन अवधि पूरी होने से पहले ही तीनों आरोपी दफ्तर में ताला लगाकर गायब हो गए थे। तब अगस्त 2020 में राज्य शासन के निर्देश पर पीडि़तों की सुनवाई कर पुलिस ने कोलगवां थाने में धारा 420 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले में नामजद दो आरोपी मयंक और नवीन का अब तक पता नहीं चला है,उनकी तलाश के लिए दो टीमें भोपाल, इंदौर एवं सागर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भेजी गई हैं।
Created On :   6 Dec 2020 6:14 PM IST