- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरकारी अस्पतालों में भी रेमडेसिविर...
सरकारी अस्पतालों में भी रेमडेसिविर मिलना असंभव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को बड़ी मशक्कत से गुजरना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से इस इंजेक्शन को लेकर जो हाहाकार मचा है वह लगातार जारी है। अब सरकारी अस्पताल भी इस इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में जितने मरीज भर्ती हैं और जरूरत के हिसाब से इसकी कमी सामने आ रही है। सोमवार को विक्टोरिया हास्पिटल में 48 मरीजों को यह इंजेक्शन दिया जाना था। पीडि़तों के लिए प्रशासन से 80 इंजेक्शन मिले, इसमें से 10 इंजेक्शन की अचानक डिमाण्ड मेडिकल कालेज से आ गई तो वहाँ इंजेक्शन रवाना किए गए। इस तरह कुल 70 इंजेक्शन विक्टोरिया के पीडि़तों को दिए गए। इधर मेडिकल कालेज को 250 इंजेक्शन रविवार को दिए गए जो उसी दिन ही मरीजों को लगा दिए गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह तक मेडिकल अस्पताल में 711 रेमडेसिविर की खेप आएगी जो भर्ती मरीजों को लगाई जाएगी।
यहाँ पर कोविड के लिए आरक्षित बेड एकदम फुल हैं और ज्यादातर मरीजों को इस इंजेक्शन की जरूरत बताई जा रही है।विक्टोरिया हास्पिटल प्रबंधन का कहना है कि इंजेक्शन की कमी से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। मंगलवार को जरूरत के हिसाब से और डोज दिए जाएँगे यह वादा किया गया है।
Created On :   13 April 2021 2:37 PM IST