ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में मिलेंगे रेमडेसिविर

Remeddivir will meet under the supervision of drug inspector
ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में मिलेंगे रेमडेसिविर
ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में मिलेंगे रेमडेसिविर

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना उपचार में जीवन रक्षक कहे जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की सप्लाई में अब और पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नई व्यवस्था के अनुसार निजी अस्पताल मार्केट से इंजेक्शन खरीद सकेंगे, लेकिन किसी तरह की व्यावहारिक परेशानी अथवा शॉर्टेज आती है तो ड्रग इंस्पेक्टर, चिकित्सा विभाग के अधिकारी इंजेक्शन मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाएँगे। इसके अलावा मार्केट में इंजेक्शन की कमी होती है, तो रेडक्रॉस की निगरानी में इंजेक्शनों की आपूर्ति की जाएगी। इसकी मॉनीटरिंग तथा शिकायतों की जाँच के लिए सीएमएचओ के साथ अन्य चिकित्सा अधिकारी भी तय किए गए हैं। वितरण संबंधी शिकायतों के लिए डॉ. विभोर हजारी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, आशीष पाण्डेय की मॉनीटरिंग रहेगी।

Created On :   17 April 2021 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story