- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में...
ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में मिलेंगे रेमडेसिविर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना उपचार में जीवन रक्षक कहे जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की सप्लाई में अब और पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नई व्यवस्था के अनुसार निजी अस्पताल मार्केट से इंजेक्शन खरीद सकेंगे, लेकिन किसी तरह की व्यावहारिक परेशानी अथवा शॉर्टेज आती है तो ड्रग इंस्पेक्टर, चिकित्सा विभाग के अधिकारी इंजेक्शन मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाएँगे। इसके अलावा मार्केट में इंजेक्शन की कमी होती है, तो रेडक्रॉस की निगरानी में इंजेक्शनों की आपूर्ति की जाएगी। इसकी मॉनीटरिंग तथा शिकायतों की जाँच के लिए सीएमएचओ के साथ अन्य चिकित्सा अधिकारी भी तय किए गए हैं। वितरण संबंधी शिकायतों के लिए डॉ. विभोर हजारी को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, आशीष पाण्डेय की मॉनीटरिंग रहेगी।
Created On :   17 April 2021 4:13 PM IST