12-12 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर क्राइम ब्रांच व ओमती पुलिस ने दबोचा, निजी अस्पताल का कर्मी है आरोपी

Remedesvir Crime Branch and Omati Police were selling for 12-12 thousand, private hospital personnel accused
12-12 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर क्राइम ब्रांच व ओमती पुलिस ने दबोचा, निजी अस्पताल का कर्मी है आरोपी
12-12 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर क्राइम ब्रांच व ओमती पुलिस ने दबोचा, निजी अस्पताल का कर्मी है आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थानांतर्गत तैयब अली चौक पर स्थित एक निजी अस्पताल के समीप पुलिस ने 12-12 हजार रुपए में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते हुए 3 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से 2 इंजेक्शन एवं 5 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार 13 मई की रात इंफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट के एचआर प्रमोद सिंह ठाकुर ने एक लिखित शिकायत दी थी। इसमें बताया गया था कि यहाँ नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत नरेन्द्र सिंह ठाकुर कुछ दिनों तक असिस्टेंट डॉक्टर के पद पर कार्य करने के बाद बीते 9 मई से बिना सूचना दिए अनुपस्थित  है। इस दौरान उसके द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने की भी पूरी संभावना है। इसी बीच यह सूचना भी मिली कि हॉस्पिटल के पास कोरोना संक्रमण में लगाए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन को 12-12 हजार रुपए में बेचने की कुछ लोग बात कर रहे हैं। इस पर जैसे ही एक टीम ने यहाँ दबिश दी, तो तीन लोगों ने यहाँ से भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपियों ने अपने नाम ग्राम किन्दराहो पथरिया दमोह निवासी 27 वर्षीय नरेन्द्र ठाकुर, ग्राम खिरवा खुर्द विजयाराघवगढ़ निवासी 23 वर्षीय रामावतार पटेल एवं बघराजी कुण्डम निवासी 22 वर्षीय संदीप कुमार बताए। नरेन्द्र की जेब में रखे 6980 रुपए के 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं 3 मोबाइल के अलावा एक बैग में रखे कुछ चिकित्सीय उपकरणों को पुलिस ने जब्त कर लिया। इतना ही नहीं बिना वैध लाइसेंस व दस्तावेजों के इन इंजेक्शनों को मरीजों के बीच विक्रय करने का प्रयास करते हुए, जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्त में लेते हुए आगे की पूछताछ प्रारंभ की गई है। पुलिस के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन का गोरखधंधा करने वाले ये तीनों युवक पिछले कुछ दिनों से शहर में ही विभिन्न स्थानों पर निवास कर रहे थे और उनके द्वारा अभी तक कितने मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे जा चुके हैं इस बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

Created On :   15 May 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story