विशेषज्ञ की सलाह पर ही लगे रेमडेसिविर - कलेक्टर 

Remedisvir - Collector on the advice of expert
विशेषज्ञ की सलाह पर ही लगे रेमडेसिविर - कलेक्टर 
विशेषज्ञ की सलाह पर ही लगे रेमडेसिविर - कलेक्टर 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 की रोकथाम के लिए कलेक्टर सभाकक्षा में बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया हॉस्पिटल के चिकित्सकों समेत शहर के वरिष्ठ  चिकित्सक शामिल हुए। बैठक मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की भ्रांति एवं उसके उपयोग के प्रोटोकॉल के बारे में चर्चा हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुरारिया, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. परिमल स्वामी, डॉ. ऋषि डावर, डॉ. दीवान, डॉ. मोहंती आदि शामिल हुए। इस मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन उन्हीं मरीजों में उपयोगी है, जिनमें कोरोना के लक्षण आने के प्रथम 9 दिनों में ऑक्सीजन का सेचुरेशन 94त्न से कम है या मरीज के सीटी स्क्रीन में सीवियर स्कोर 10 से ज्यादा हो और मरीज की खून की जाँच में (कोविड प्रोफाइल) गंभीर कोविड लक्षण स्पष्ट दिखाई दें। 9 दिन के पश्चात उक्त इंजेक्शन की कोई उपयोगिता नहीं देखी गई अपितु इसके हृदय, लीवर एवं गुर्दों पर दुष्प्रभाव देखे गए हैं। बैठक में यह कहा गया कि उक्त इंजेक्शन विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में ही लगवाना उचित होता है। 

Created On :   23 April 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story