बजट सत्र में पेश होगी कंगना रनौत पर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट

Report of privilege committee on Kangana Ranaut will be presented in the budget session
बजट सत्र में पेश होगी कंगना रनौत पर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट
मांगा समय  बजट सत्र में पेश होगी कंगना रनौत पर विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रकार अर्णब गोस्वामी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर रिपोर्ट देने के लिए विशेषाधिकार हनन समिति को बजट सत्र के आखिरी दिन तक की मोहलत दे दी गई। विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के प्रमुख दीपक केसरकर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए अगले अधिवेशन के आखिरी दिन का समय मांगने से जुड़ा प्रस्ताव रखा जिसे विधानसभा में ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। सरनाईक ने 7 सितंबर 2020 को अभिनेत्री कंगना और अर्णब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया था। उनका आरोप है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अर्णब और कंगना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और महाविकास आघाड़ी के दूसरे नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं थी। इस साल जुलाई में हुए विधानमंडल के सत्र के दौरान भी विशेषाधिकार हनन समिति को रिपोर्ट पेश करने के लिए शीत सत्र के आखिरी दिन का समय देना का प्रस्ताव विधानसभा में ध्वनिमत से मंजूर किया गया था।    

 

Created On :   28 Dec 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story