फैक्ट्री सील व रुपए गायब करने पर पुलिस से माँगा प्रतिवेदन

Report sought from police on missing factory seal and money
फैक्ट्री सील व रुपए गायब करने पर पुलिस से माँगा प्रतिवेदन
फैक्ट्री सील व रुपए गायब करने पर पुलिस से माँगा प्रतिवेदन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अर्जित दुबे  ने माढ़ोताल में दीप द्रव्य बनाने वाली फैक्ट्री सील करने और फैक्ट्री से 2 लाख 17 हजार रुपए गायब करने के मामले में माढ़ोताल पुलिस और खाद्य अधिकारी से प्रतिवेदन माँगा है। प्रकरण की अगली सुनवाई 29 जनवरी को नियत की गई है। यह प्रकरण तलक वार्ड निवासी विजय कुमार कुकरेजा ने दायर किया है। प्रकरण में कहा गया कि 22 जनवरी को माढ़ोताल पुलिस उनकी दीप द्रव्य बनाने की फैक्ट्री में पहुँची। पुलिस ने उन्हें फैक्ट्री की जाँच के बाद नकली घी के मामले में फँसाने की धमकी दी। सभी दस्तावेज दिखाने के बाद भी उनकी फैक्ट्री सील कर दी गई। अधिवक्ता धीरज कुकरेजा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने फैक्ट्री से 2 लाख 17 हजार रुपए भी गायब कर दिए। सुनवाई के बाद न्यायालय ने पुलिस को प्रतिवेदन पेश करने का निर्देश दिया है। 
गौरतलब है कि माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन सिटी में कुकरेजा ट्रेडिंग कंपनी में अमानक घी बनाकर बेचे जाने की शिकायत पर छापेमारी की गयी थी। कार्रवाई के दौरान जाँच के नमूने लेकर भोपाल भेजे गए थे।  इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में नकली देशी घी तैयार करने में पाम ऑइल वनस्पति घी व फ्लेवरिंग एसेंस का मिश्रण किया जाना पाए जाने पर थाने में कंपनी संचालक विजय कुकरेजा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि गत दिवस कंपनी में अमानक घी बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा गया था। छापे के दौरान वहाँ पर विजयभोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी के तीन  सौ से अधिक पैकेट्स एवं 30 टीन जिनमें घी की तरह दिखने वाला पदार्थ भरा हुआ था। कंपनी पर धारा 417, 420, 270, 272 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 

Created On :   28 Jan 2021 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story