आपस में भिड़े टीवी चैनल के रिपोर्टर, मुंबई के पत्रकारों ने दिल्ली के पत्रकार को जड़े थप्पड़

Representatives of news channels clashed with each other
आपस में भिड़े टीवी चैनल के रिपोर्टर, मुंबई के पत्रकारों ने दिल्ली के पत्रकार को जड़े थप्पड़
आपस में भिड़े टीवी चैनल के रिपोर्टर, मुंबई के पत्रकारों ने दिल्ली के पत्रकार को जड़े थप्पड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड ड्रग मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जिस गेस्ट हाउस में बॉलीवुड की शख्सियतों से पूछताछ कर रही है, उसके बाहर घटना के कवरेज के लिए जुटे न्यूज चैनलों के पत्रकारों के बीच मारपीट हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकारों और मुंबई के कुछ न्यूज चैनल प्रतिनिधियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। विवाद इस लिए बढ़ा क्योंकि दिल्ली से आएएक न्यूज चैनल के पत्रकारों ने मुंबई के इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों को ‘‘चाय बिस्कुट वाले पत्रकार’’ बता दिया। 

भाजपा का खुलेआम समर्थन करने वाले इस न्यूज चैनल के मुख्य एंकर को नाटकीय तरीके से बोलने के अंदाज के लिए भी जाना जाता है। दक्षिण मुंबई में कोलाबा गेस्ट हाउस के बाहर सुबह10 बजे हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । इसी गेस्ट हाउस में एनसीबी की टीम रूकी हुई है और मादक द्रव्य मामले में फिल्म जगत की शख्सियतों तथा अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। अपना बयान दर्ज कराने के लिए बॉलीवुड से जुड़ी किसी भी शख्सियत केपहुंचने पर, खासकर टीवी चैनलों के पत्रकार ‘बाइट’ के लिए गेस्ट हाउस के बाहर जुट जाते हैं। गुरुवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ। एनसीबी जांच को कवर करने के लिए दिल्ली के एकपत्रकार मुंबई आए हुए हैं। यह धक्कामुक्की उस वक्त हुई जब पत्रकार दूसरे राष्ट्रीय चैनल के ‘‘कैमरे के फ्रेम’’ में आ गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें वहां से हटने को कहा गया तो उन्होंने मुंबई के पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए उन्हें ‘‘चाय बिस्कुट खाने वाले गरीब पत्रकार’’ कह दिया। एक चश्मदीद ने बताया कि इसके बाद बहस बढ़ गयी और धक्का-मुक्की होने लगी। मुंबई के कुछ पत्रकारों ने दिल्ली के पत्रकारको थप्पड़मार दिया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच-बचावकिया और आपस में लड़ रहे मीडियाकर्मियों को वहां से हटाया ।  

 

Created On :   24 Sept 2020 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story