विक्टोरिया हॉस्पिटल में गंदगी को लेकर फटकार, लगाया अर्थदण्ड

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने किया निरीक्षण, तीन दिन में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश विक्टोरिया हॉस्पिटल में गंदगी को लेकर फटकार, लगाया अर्थदण्ड

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार की सुबह अचानक विक्टोरिया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण िकया, जिसमें उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था में कमी पाई जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया तथा आईसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्डों एवं शौचालयों की साफ-सफाई में कमी दिखाई देने पर उन्होंने नाराजी व्यक्त की तथा इसके लिए आउटसोर्स पर नियुक्त एजेंसी पर तत्काल 25 हजार रुपए का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा तीन दिन के भीतर व्यवस्थाओं में सुधार लाने की हिदायत भी दी।
उन्होंने अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों और स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स और स्टाफ को यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी पर मौजूद रहना होगा। ओपीडी सहित वार्डों के निरीक्षण के दौरान वॉटर कूलर के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी। वार्डों के भीतर रिनोवेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वार्डों के बाहरी हिस्से की मरम्मत के लिए बारिश खत्म हो जाने का इंतजार किया जा सकता है।
ड्यूटी चार्ट का पूरा विवरण दर्शाएँ -
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की ओपीडी में सूचना पटल पर डॉक्टर्स की ड्यूटी और वार्डों में उनके भ्रमण के समय के बारे में सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी एवं आरएमओ डॉ. पंकज ग्रोवर उपस्थित थे।

Created On :   11 Oct 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story