देर रात तक चला रेस्क्यू, सुबह मिला युवक का शव

Rescue went on till late night, the body of the young man was found in the morning
देर रात तक चला रेस्क्यू, सुबह मिला युवक का शव
हनुमानताल में लगाई थी छलाँग, पुलिस ने जाँच में लिया मामला देर रात तक चला रेस्क्यू, सुबह मिला युवक का शव

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में जैन मंदिर के पास मंगलवार की रात सवा 11 बजे के करीब एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी। युवक को तालाब में कूदता देख उसके दोस्त घबरा गए और लोगों से मदद की गुहार लगाई। मंगलवार को देर रात युवक को तलाश करने रेस्क्यू शुरू किया गया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार की दोपहर 12 बजे के करीब तालाब से युवक का शव बरामद किया गया। युवक ने किस वजह से यह कदम उठाया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तालाब में छलांग लगाने वाले युवक को तलाशने बुधवार की सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया। दोपहर 12 बजे उसका शव बरामद किया गया। जाँच में पता चला कि मृतक बेलबाग टोरिया निवासी शेख इस्माइल का पुत्र सोहेल अख्तर उम्र 19 वर्ष था। पिता फूटाताल में टेलरिंग की दुकान चलाते हैं। रात में वह अपने दोस्तों के साथ हनुमानताल जैन मंदिर के सामने स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुँचा। वहाँ पर अचानक उसने तालाब में छलांग लगा दी थी। दोस्तों ने स्थानीय लोगों से मदद माँगी और सोहेल के परिजनों व पुलिस को सूचना दी थी। रेस्क्यू के दौरान बुधवार को दोपहर 12 बजे केे करीब तालाब में जिस स्थान पर युवक कूदा था उसी जगह से उसका शव गहरे पानी से निकाला गया। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।  

 

Created On :   30 Nov 2022 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story