एमएलसी चुनाव में आरक्षण का मुद्दा प्रभावी रहेगा : आंबेडकर

Reservation issue will be effective in MLC elections: Ambedkar
एमएलसी चुनाव में आरक्षण का मुद्दा प्रभावी रहेगा : आंबेडकर
एमएलसी चुनाव में आरक्षण का मुद्दा प्रभावी रहेगा : आंबेडकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि विधानपरिषद के चुनाव में आरक्षण का मुद्दा प्रभावी रह सकता है। राज्य में विविध समाज के आरक्षण की समस्या का पूरा निराकरण नहीं हो पाया है। स्नातक मतदाताओं के बीच भी यह मुद्दा चर्चा में है। नागपुर विभाग में आदिवासी आरक्षण का मामला सबसे अधिक प्रभावी रह सकता है। 

विद्यार्थियों की बात

शनिवार को पत्रकार वार्ता में आंबेडकर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था थी। 2005 में यह आरक्षण 25 प्रतिशत कर दिया गया। इसका सीधा प्रभाव व्यावसायिक शिक्षा पर पड़ा है। डेढ़ लाख विद्यार्थियों को नुकसान झेलना पड़ा। इस मामले का निराकरण कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। विधायकों ने विधानमंडल में भी आवाज नहीं उठाई है। 

मराठा आरक्षण मुद्दा 

मराठा आरक्षण के मामले में सरकार ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। मराठा आरक्षण के आंदोलनकर्ताओं के साथ धोखा हुआ है। न्यायालय के दायरे में रहते हुए मराठा को शिक्षा में आरक्षण देने की मांग करते हुए आंबेडकर ने कहा कि गरीब मराठा के आरक्षण की समस्या का निराकरण होने से साधन संपन्न मराठा को नुकसान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राकांपा अध्यक्ष शरद पवार क्यों मिले, इसका भी खुलासा होना चाहिए। 

कोरोना संक्रमण पर राय 

कोरोना को देखते हुए उपाय योजनाओं का पालन करना आवश्यक है, लेकिन दीपावली के पहले धार्मिक स्थल खोले जाते तो राज्य सरकार को आर्थिक लाभ मिलता। धार्मिक कार्य के चलते खरीददारी अधिक होती है।
 

Created On :   22 Nov 2020 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story