- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: नगर निगम कटनी अन्तर्गत...
कटनी: नगर निगम कटनी अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये पुनः आरक्षण प्रक्रिया 20 नवंबर को
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अनुसार नगर पालिक निगम कटनी के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये पुनः आरक्षण प्रक्रिया 20 नवंबर 2020 को कलेकट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न होगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी कटनी शशिभूषण सिंह ने आदेश जारी करते हुये राजस्व अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी बलबीर रमन को आरक्षण प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न कराने हेतु सहायक विहित अधिकारी नियुक्त किया है। नगर पालिक निगम कटनी के लिये यह आरक्षण प्रक्रिया 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। इस आरक्षण की कार्यवाही के समय यदि कोई नागरिक उपस्थित होना चाहते हैं, तो निर्धारित तिथि को नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित रह सकते हैं।
Created On :   19 Nov 2020 2:56 PM IST