- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बॉम्बे हाईकोर्ट की अतिरिक्त महिला...
बॉम्बे हाईकोर्ट की अतिरिक्त महिला जज जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का इस्तीफा मंजूर
By - Bhaskar Hindi |14 March 2022 3:50 PM IST
स्किन टू स्किन टच पर दिया था फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट की अतिरिक्त महिला जज जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का इस्तीफा मंजूर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पॉक्सो कानून के तहत स्किन टू स्किन टच मामले में फैसला देकर सुर्खियों में आई बॉम्बे हाई कोर्ट की अतिरिक्त महिला जज जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। विधि मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि जस्टिस गनेडीवाला ने संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के प्रावधान (ए) के तहत अतिरिक्त न्यायाधीश पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है, जो 11 मार्च 2022 से प्रभावी है। बता दें कि जस्टिस गनेडीवाला ने 12 फरवरी को अपना कार्यकाल पूरा होने से एक दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस गनेडीवाला के नाम की स्थायी जज के रूप में सिफारिश नहीं करने का फैसला किया था।
Created On :   14 March 2022 9:18 PM IST
Next Story